Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Online Sanchore
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Online Sanchore
    Home»CUET»CUET UG 2026: आवेदन शुरू | सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, फीस और डेट्स
    CUET

    CUET UG 2026: आवेदन शुरू | सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, फीस और डेट्स

    SanchoreBy SanchoreJanuary 25, 2026No Comments8 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    NTA ने 03 जनवरी 2026 को सीयूईटी CUET UG 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस पोस्ट में पात्रता, आवेदन तिथि, फीस, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और महत्वपूर्ण डेट्स सहित सीयूईटी यूजी 2026 की कंप्लीट डिटेल्स डिस्कस करेंगे।

    जी हां, ये सीयूईटी किस चिड़िया का नाम है? कौन-कौन एलिजिबल है? ये कब होगा? कैसे होगा? क्या सिलेबस है? क्या पूरा पेपर पैटर्न है? सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जान लेंगे। डेट्स भी आ गई हैं और एग्जाम की रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुकी है। कैसे आपको क्या करना है, सब कुछ मैं आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूं। जीरो से लेकर हीरो तक ये पोस्ट होने वाली है।


    सीयूईटी यूजी क्या है?

    सीयूईटी यूजी का मतलब है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट। यानी 12वीं के बाद जो कोर्सेज होते हैं, उनके लिए यह एग्जाम होता है। अगर पीजी होता है तो वह पोस्ट ग्रेजुएट होता है, जो ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है।

    यह क्लास 12वीं के बाद वाले कोर्सेज के लिए एग्जाम है। अब सिर्फ क्लास 12वीं बोर्ड्स के आधार पर कॉलेज नहीं मिलता। अब हमारे एजुकेशन सिस्टम में एंट्रेंस एग्जाम शुरू कर दिया गया है, जिसमें सबसे बड़ा एग्जाम है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)।

    CUET UG 2026 Notification Application Form Syllabus Exam Pattern
    NTA ने CUET UG 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया

    CUET से कितनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन?

    कॉमन यूनिवर्सिटी से आप समझ सकते हो कि ज्यादातर जो मोस्ट कॉमन यूनिवर्सिटीज हैं वो इसी एंट्रेंस टेस्ट से आपका एडमिशन लेंगे। तो यानी कि एक एग्जाम जो कि सीयूईटी अगर आप दोगे तो आप 250+ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाओगे।

    बोर्ड्स देना जरूरी है?

    बोर्ड्स देना जरूरी है क्योंकि एलिजिबिलिटी क्या है? जो बच्चा बोर्ड्स में पास होगा वही इसमें बैठ सकता है। लेकिन सिर्फ बोर्ड्स के मार्क्स पे आपको कॉलेज नहीं मिलता। एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पे मिलता है। जैसे कि NEET होता है, JEE होता है वैसे ही CUET होता है। और इसकी जो कंप्लीट डिटेल्स है अब आ चुकी हैं।

    फीस?

    फीस की भी बात करेंगे कितनी फीस है। उसके बाद जब फॉर्म फिलिंग हो जाती है तो जिन्होंने गलती करी है उनके लिए करेक्शन का पोर्टल खुलता है कि आप अपनी गलतियां सुधार सकते हो। लेकिन उसमें भी लिमिटेड गलतियां सुधारने का ही ऑप्शन होता है। तो ऐसा नहीं है कि जानबूझ के गलती करनी है। तो 2-4 फरवरी करेक्शन वाला पोर्टल ओपन होगा।

    फीस आपके सब्जेक्ट्स के अकॉर्डिंग लगेगी। अब सीयूईटी में आपको खुद सेलेक्ट करना होता है। आप कितने सब्जेक्ट में एग्जाम दोगे।

    जो तीन सब्जेक्ट्स ले रहा है यानी कि तीन या तीन से कम 1 से 3 सब्जेक्ट जिसने लिए हैं जनरल कैटेगरी की ₹1000 फीस होगी। और फिर आप जितना भी एडिशनल सब्जेक्ट लोगे जैसे मैक्सिमम सब्जेक्ट है फाइव। तो यहां पे प्लस 400 होता जाएगा हर एक सब्जेक्ट का। समझे बात? चार सब्जेक्ट लिए तो 1400 पांच सब्जेक्ट लिए तो 1800 आपका फीस होगा जनरल कैटेगरी का।

    डेट ऑफ एग्जामिनेशन अभी फाइनल नहीं है। लगभग 11 से 31 मई राइट ये टाइम पीरियड है मई के महीने में आपका सीयूईटी का एग्जाम होगा।

    एग्जाम पैटर्न कैसा है?

    देखिए सीयूईटी यूजी 2026- तीन पार्ट्स में डिवाइडेड होता है। पहला होता है लैंग्वेज टेस्ट। लैंग्वेज टेस्ट से समझ आ रहा है? इंग्लिश, हिंदी। उर्दू, बंगाली, पंजाबी ऐसे करके लैंग्वेज में से आप चूज़ कर सकते हैं।

    दूसरा होता है डोमेन स्पेसिफिक टेस्ट। डोमेन स्पेसिफिक का मतलब है सब्जेक्ट्स। आपको सब्जेक्ट्स में से चूज़ करना है। जैसे कि पॉल साइंस, अकाउंट्स, ज्योग्राफी, साइंस वालों का, पीसीएम हो गया, पीसीबी हो गया। ये सब आपका डोमेन स्पेसिफिक टेस्ट में आता हैे। तीसरा होता है जनरल एपटीट्यूड टेस्ट। जनरल एपटीट्यूड टेस्ट जिसको गैट भी बोलते हैं। जीटी गैट। इसमें होते हैं आपकी लॉजिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, मैथ्स की बेसिक्स।

    तीन पार्ट्स में अपना सीयूईटी डिवाइडेड। ये तो कंपलसरी है। लैंग्वेज टेस्ट तो कंपलसरी होता है। तो एक हमारा ये हो गया सब्जेक्ट। फिर यहां पर हम मैक्सिमम फाइव सब्जेक्ट्स चूज कर सकते हैं। और एक हमारा हो गया जनरल टेस्ट जो कि ऑप्शनल होता है। लेना है तो लो वरना मत लो। अब ये हम कैसे डिसाइड करेंगे? एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करके कि हमें जिस कोर्स में एडमिशन लेना है वो क्या मांग रहा है? क्या वो जनरल टेस्ट मांग रहा है तो हमें बैठना पड़ेगा। अगर वो नहीं मांग रहा है तो हम ये रहने देंगे। जैसे ह्यूमैनिटीज वाले स्टूडेंट्स के लिए जनरल ऐपटीट्यूड टेस्ट उतना नहीं मांगा गया है। डीयू ने भी नहीं मांगा है। काफी यूनिवर्सिटीज ने नहीं मांगा है। तो काफी ह्यूमैनिटीज वाले बच्चे इसको रहने देते हैं और छह सब्जेक्ट ये ले लेते हैं। लेकिन आपके कॉमर्स वाले और पीसीएम वालों के लिए जनरल ऐपटीट्यूड टेस्ट कंपलसरी मांगा गया है। काफी कोर्सर्सेस में तो वो लेते हैं।

    टोटल सब्जेक्ट्स आपके पास 37 है। लैंग्वेज में जो मैंने आपको बताया कंपलसरी है उसमें 13 ऑप्शंस हैं। आप 13 में से चूज़ कर सकते हैं। फिर स्पेस डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स में आपके पास 23 ऑप्शन है। आप चूज़ कर सकते हैं। और जनरल ऐपटीट्यूड टेस्ट आपका वन है। तो दीज़ आर द टोटल नंबर ऑफ़ चॉइससेस व्हिच इज़ 37।

    तीनों जो लैंग्वेज, डोमेन और जनरल टेस्ट है इनका सिलेबस क्या है? तो देखिए लैंग्वेज सब्जेक्ट्स में अगर आप इंग्लिश ले रहे हैं और सोच रहे हैं आपकी क्लास 12वीं की इंग्लिश एनसीईआरटी लिटरेचर उठ के आएगी तो ऐसा नहीं है। हिंदी ले रहे हैं और सोच रहे हैं कि हिंदी की बुक आएगी तो ऐसा नहीं है। जनरल कांसेप्ट आएंगे इंग्लिश हिंदी के। अब जो डोमेन सब्जेक्ट है वो आपके एनसीईआरटी सिलेबस पे ही आएंगे। यानी कि क्लास 12वीं की जो बोर्ड्स की पढ़ाई है वो वेस्ट नहीं गई। वो यहीं पे काम आ गई। यदि क्लास 12वीं में भले ही आपके पास अगर कोई सब्जेक्ट नहीं है आप तब भी वो ले सकते हैं सीयूईटी में। लेकिन यहां पे स्टार लगाया और लिखा कैंडिडेट्स मे सेलेक्ट द सब्जेक्ट्स बेस्ड ऑन द एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फॉर अ प्रोग्राम ऑफ ए डिजायर्ड यूनिवर्सिटी। आपको लिस्ट बनानी है ऑफ द यूनिवर्सिटीज दैट यू आर टारगेटिंग। और उनमें आप कौन सा कोर्स लेना चाहते हो? तो फिर उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पे जाके उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है। फॉर एग्जांपल अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी आपको जाना है तो उसमें क्लियरली उन्होंने बोल दिया कि क्लास 12वीं के सब्जेक्ट्स ही आपको लेने पड़ेंगे सीयूईटी में। सीयूईटी में क्लास 12वीं के सब्जेक्ट्स ही आपके वैलिड माने जाएंगे। यानी कि आपके पास जो क्लास 12वीं में सब्जेक्ट्स हैं वही आपको लेने होंगे इफ यू वांट टू टारगेट दिल्ली यूनिवर्सिटी।

    मार्किंग स्कीम फाइव मार्क्स फॉर करेक्ट आंसर। नेगेटिव मार्किंग ऑफ़ 1 फॉर इनकरेक्ट। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे और आपको एक आंसर सेलेक्ट करना है। टोटल क्वेश्चन कितने होएंगे? हर एक सब्जेक्ट में 50 क्वेश्चंस होगे। 250 का आपका हर एक क्वेश्चन पेपर होगा।ड्यूरेशन होगी 60 मिनट्स फॉर ईच एग्जाम।

    कोई एज लिमिट नहीं है। लेकिन क्लास 12वीं पास करनी होगी कंपलसरी। दोज़ हु हैव पास्ड क्लास 12वीं और इक्विवेलेंट एग्जामिनेशन और आर अपीयरिंग इन 2026।


    CUET UG 2026 आवेदन तिथि (Important Dates)

    • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 03 जनवरी 2026
    • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
    • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
    • फॉर्म करेक्शन विंडो: 02 से 04 फरवरी 2026
    • परीक्षा तिथि: 11 से 31 मई 2026 (संभावित)

    CUET UG 2026 परीक्षा कहां होगी?

    • परीक्षा पूरी तरह CBT (Computer Based Test) मोड में होगी
    • देशभर के 306 शहरों में परीक्षा आयोजित होगी
    • विदेश में 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी

    CUET UG 2026 आवेदन शुल्क (Category Wise)

    जनरल कैटेगरी

    • 3 सब्जेक्ट्स तक – ₹1000
    • प्रत्येक अतिरिक्त सब्जेक्ट – ₹400

    OBC-NCL / EWS

    • 3 सब्जेक्ट्स तक – ₹900
    • प्रत्येक अतिरिक्त सब्जेक्ट – ₹375

    SC / ST / PwD / PwBD / थर्ड जेंडर

    • 3 सब्जेक्ट्स तक – ₹800
    • प्रत्येक अतिरिक्त सब्जेक्ट – ₹350

    CUET UG 2026 एग्जाम पैटर्न

    सीयूईटी यूजी 2026 तीन पार्ट्स में डिवाइड होता है:

    1. लैंग्वेज टेस्ट (Compulsory)

    • इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी आदि
    • कुल 13 भाषाओं के विकल्प

    2. डोमेन स्पेसिफिक टेस्ट

    • सब्जेक्ट आधारित
    • जैसे: पॉलिटिकल साइंस, अकाउंट्स, जियोग्राफी
    • PCM / PCB सब्जेक्ट्स भी शामिल
    • कुल 23 डोमेन विषय

    3. जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT)

    • लॉजिकल रीजनिंग
    • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
    • बेसिक मैथ्स
    • यह ऑप्शनल है, कोर्स की एलिजिबिलिटी पर निर्भर करता है

    कुल विषय विकल्प

    • 13 लैंग्वेज
    • 23 डोमेन विषय
    • 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट 👉 कुल 37 विषय

    CUET UG 2026 सिलेबस

    भाषा विषय

    • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
    • साहित्यिक योग्यता
    • शब्दावली

    डोमेन विषय

    • NCERT सिलेबस (क्लास 12वीं) के अनुसार

    जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट

    • सामान्य ज्ञान
    • करेंट अफेयर्स
    • सामान्य मानसिक क्षमता
    • संख्यात्मक क्षमता
    • तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क

    मार्किंग स्कीम

    • प्रत्येक सही उत्तर: +5 अंक
    • प्रत्येक गलत उत्तर: -1 अंक
    • हर टेस्ट में 50 प्रश्न
    • समय: 60 मिनट प्रति टेस्ट

    एलिजिबिलिटी

    • कोई एज लिमिट नहीं
    • क्लास 12वीं पास होना अनिवार्य
    • 2026 में 12वीं में अपीयर होने वाले छात्र भी एलिजिबल

    महत्वपूर्ण बातें

    • 2025 में पेपरों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई थी
    • 2026 में भी 37 विषय ही रहेंगे
    • एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी NTA वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Sanchore
    • Website

    Related Posts

    AI in Education: 2026 में सीखने की दुनिया कैसे बदल रही है?

    January 25, 2026

    LIVE: अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति मादुरो को पकड़े जाने का दावा

    January 25, 2026

    महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका | Women Empowerment in Education

    January 25, 2026

    Comments are closed.

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.